RRB Group D V.V.I Mcq test series free 2025 Part-02
0%
Question 1: किस समाज सुधारक ने सत्यशोधक समाज की स्थापना की थी?
A)दयानंद सरस्वती
B) नारायण गुरु
C) ज्योतिराव फुले
D) केशव चंद्र सेन
Explanation: C) ज्योतिराव फुले.
Question 2: जलभृत क्या है?
A) एक मरूस्थल में रेतीले तल में फंसे अलवणीय जल के खंड
B)उच्च ऊंचाई पर चट्टानी गुफाओं में जमे हुए जल की चादरें
C)ज्वारनद में प्राकृतिक धाराओं से बहने वाला जल
D)कठोर चट्टान की परतों के बीच भूमिगत भंडारित जल
Explanation: D)कठोर चट्टान की परतों के बीच भूमिगत भंडारित जल
Question 3: भारत के संविधान का ______ पंचायतों से संबंधित है।
A) भाग VIII
B) भाग XI
C) भाग IX
D) भाग X
Explanation: C) भाग IX
Question 4: कॅथेड्रल ऑफ मेरी हेल्प ऑफ क्रिस्चियन भारत के किस राज्य में है?
A) बिहार
B) कर्नाटक
C) मेघालय
D) पश्चिम बंगाल
Explanation: C) मेघालय
Question 5: द्वितीय पंचवर्षीय योजना किस मॉडल पर बनाई गई थी?
A) योजना आयोग का निवेश मॉडल
B) मनमोहन योजना
C) हैरोड-डोमर मॉडल
D) पीसी महालनोबिस मॉडल
Explanation: D) पीसी महालनोबिस मॉडल
Question 6: मानव शरीर के किस भाग में विली उपस्थित होता है?
A) आँख
B) गुर्दे
C) यकृत
D) छोटी आंत
Explanation: D) छोटी आंत
Question 7: फलों में कौन सा हार्मोन विशेष रूप से अधिक होता है?
A) साइटोकिनिन
B) जिबरेलिन्स
C) एब्सिसिक एसिड
D) औक्सिन्स
Explanation: A) साइटोकिनिन
Question 8: यदि किसी गोलीय दर्पण की फोकस दूरी दुगुनी कर दी जाए, तो दर्पण की वक्रता त्रिज्या:
A) समान रहेगी।
B) चार गुना बढ़ जाएगी।
C) दोगुना बढ़ जाएगी।
D) घटकर आधी रह जाएगी।
Explanation: C) दोगुना बढ़ जाएगी।
Question 9: नीचे दिए गए विकल्पों से, उस जीव को चुनें जिसमें तीन-कक्षीय हृदय हो।
A) कबूतर
B) मछली
C) गिरगिट
D) चीता
Explanation: C) गिरगिट
Question 10: आकाश नीला क्यों दिखाई देता है?
A) निम्न तरंगदैर्ध्य के प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण
B) निम्न तरंगदैर्ध्य के प्रकाश के विक्षेपण के कारण
C) उच्च तरंगदैर्ध्य के प्रकाश के विक्षेपण के कारण
D) उच्च तरंगदैर्ध्य के प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण
Explanation: A) निम्न तरंगदैर्ध्य के प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण
Report Card
Total Questions Attempted: 0
Correct Answers: 0
Wrong Answers: 0
--
Tags:
Railway group d
Hi
ReplyDelete